Barabanki: भाड़े का लालच देकर छोटा हाथी लेकर हुआ फरार, एक्शन मोड में दिखी बाराबंकी पुलिस

Barabanki: भाड़े का लालच देकर छोटा हाथी लेकर हुआ फरार, एक्शन मोड में दिखी बाराबंकी पुलिस
Barabanki Police

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बाराबंकी (Barabanki) जिले से गाड़ी छोटा हाथी (मिनी पिकअप) चोरी होने का मामला सामने आया हैं. गाड़ी के मालिक वाद चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर ने थाना सतरिख पर सूचना देते हुए बताया कि, सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी गाड़ी छोटा हाथी (मिनी पिकअप) UP 41 T 5137 टिन व भैस लादने के बहाने से दयानत नगर (Dayanat Nagar) में चोरी कर ली हैं। इस सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 107/2023 धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। 

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह (Dinesh Kumar Singh) ने घटना के तत्काल अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामद करने के आदेश दिए. इस क्रम में दक्षिणी अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह (Akhilesh Narayan Singh) के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी (Sumit Tripathi) के पर्यवेक्षण में थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर दिनांक 14.03.2023 यानि मंगलवार को आरोपी सचिन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर को नानमऊ नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी किया गया वाहन छोटा हाथी (मिनी पिकअप) UP 41 T 5137 व सैमसंग का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया हैं।

आपको बता दे कि, गिरफ्तार किये गए आरोपी सचिन ने पुलिस (Police) को बताया कि दिनांक 12.03.2023 यानि बीते रविवार को नियोजित तरीके से उसने गाड़ी मालिक चन्द्रभान से मोबाइल पर ही किराये की बात कर ली थी। उसी के तहत दिनांक 13.03.2023 को अपने भाई प्रभुदयाल के साथ सतरिख कस्बा आया जब उसका भाई प्रभुदयाल एक नाई की दुकान पर अपनी दाढ़ी बनवाने लगा तब उसने अपने भाई से मोटर साइकिल मांगकर वाहन स्वामी से किराये की बात की जब वाहन स्वामी किराये कि लिए मान गया तो उसने कहा कि अभी मै मोटर साइकिल रखकर तुम्हारे साथ आता हूं और मोटर साइकिल अपने भाई प्रभुदयाल को वापस कर पुनः वाहन स्वामी के पास चला गया। 

वाहन स्वामी और चालक के साथ वह टिन लादने के लिए पहले बाराबंकी आया परन्तु कुछ देर रुकने के बाद उसने बताया कि, टिन आज नही लदेगी चलो भैस लादने बासुखेड़ा चलते है वहां किराया मिल जायेगा परन्तु बासुखेड़ा आने के बाद भी भैस जब नही लदी और किराया नही मिला तो वाहन स्वामी में बिना किराये के आगे जाने से उसे मना कर दिया और आरोपी सचिन को दयानत नगर के पास उतार दिया जिसके बाद गाड़ी चालक और वाहन स्वामी पान मसाला लेने के लिए गाडी उतर गये। और तभी आरोपी सचिन मौका देखकर दयानत नगर के पास गाड़ी को चुरा कर भाग गया। उसने बताया कि, इस गाड़ी को मै बेचने जा रहा था। अभियुक्त सचिन के पिता अशोक रावत बीडीसी (BDC) हैं और भाई प्रभुदयाल की सफदरगंज में एक मेडिकल स्टोर की दुकान है।